जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी। कुपवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने कुपवाड़ा के चतारस कंडी इलाके में मुठभेड़ की जानकारी दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि LeT के दो आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है। इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपुरा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

1 Comment
  1. likhopadhobadho says

    लश्कर ए तैयबा को कमजोर करना जरूरी।

Leave a Reply