सरकार को भू कानून की सुध नहीं सरकार को दिया अल्टीमेटम

देहरादून। क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत पिछले 15 मई 2022 से गांधी पार्क में भू कानून की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस कानून की मांग को शासन प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है।

उन्होंने बताया कि वे अपनी टीम के साथ लगभग 13 दिनों से गांधी पार्क के मुख्य गेट पर में धरने पर बैठा हुए हैं। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं ली जा रही। जिससे लगता है कि सरकार प्रदेश में भू कानून लागू करने में कोई रुचि नहीं रखती ।

इसको देखते हुए भू कानून की मांग कर रहे सदस्यों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया ।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 30 मई तक सरकार लिखित रूप में कोई ठोस जवाब नहीं देती है तो उग्र आंदोलन कर ऐसा कोई बड़ा कदम उठाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।

प्रदर्शनकारियों में क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, आरपी मिश्रा ,पूजा चमोली, उपेंद्र पंत ,शैलेंद्र डोभाल ,राधा, शशिकांत ,ईशा शर्मा ,अंकुश बडोनी तथा प्रमिला रावत शामिल रहीं।

Leave a Reply