देहरादून ।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा अभी तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या के आंकड़े जारी किये है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 22 मई तक 8 लाख 80 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। सोमवार को यह आंकड़ा नौ लाख पहुंच जायेगा।
जानकारी के अनुसार-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 22 मई शाम तक 281584 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 22 मई शायं तक 298234 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।
श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 22 मई तक 173138 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 22 मई तक 127617 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।
22 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 579818 है ।
22 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 300753 रही। 22 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 880571( आठ लाख अस्सी हजार पांच सौ एकत्तर) है।
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/यात्रा प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये जा रहे है।