कपकोट के कई गांवों में पानी का संकट गहराया

बागेश्वर । कपकोट तहसील के ग्राम पंचायत गैनाड़, ली थी तथा बी में इन दिनों पीने के पानी का संकट गहरा गया है। यहां 15 दिन से नल सूख गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन का भी उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 
इधर जिला मुख्यालय के मंडलसेरा क्षेत्र में इन दिनों पानी का संकट बना हुआ है। एक हैंडपंप से सैकड़ो लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों ने जल संस्थान से पानी की नियमित सप्लाई करने की मांग की है।
शुक्रवार की सुबह से ही पंप पर पानी भरने वालों की लाइन लगी हुई है। जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ा ने बताया कि जहां पानी का अधिक संकट है वहां टैंकर के माध्यम से पानी भिजवाया जा रहा है।

Leave a Reply