देहरादून। पांचवीं विधानसभा का बजट सत्र भराड़ीसैंण में ही होगा, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है। सात जून से सत्र की जो चर्चा है वह संभावित तारीख है।
यह बात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज पत्रकारों से कही। खंडूड़ी ने कहा कि बजट सत्र की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन 7 जून अभी फाइनल नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि सत्र महत्वपूर्ण है, उनकी कोशिश है कि सत्र अधिक से अधिक दिन चले।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर कहा कि वहां 365 दिन अगर काम होता है तो यह बहुत ही आइडियल स्थिति होगी, लेकिन यह इतना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि वहां इतनी भव्य बिल्डिंग बनी है, उसका उपयोग होना चाहिए। धीरे-धीरे वहां ऐसे कार्यालय खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रीष्मकालीन राजधानी में सरकारी गतिविधियां बढ़ेंगी। इसके लिए होमवर्क हो रहा है।