स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने श्रीगोपाल नारसन व गुरुदत्त वत्स   

 रुड़की। अंग्रेजों भारत छोड़ो जन आंदोलन के अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स के भतीजे गुरुदत्त वत्स व भांजे श्रीगोपाल नारसन को अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया है।

परिषद के संस्थापक सह अध्यक्ष नित्यानन्द शर्मा ने उक्त नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स ने मात्र 17 वर्ष की आयु में हरिद्वार के अंदर तिरंगा फैहराते हुए तीन गोलियां खाई थी और अपने प्राणों का बलिदान देश के लिए किया था।उनके भतीजे गुरुदत्त वत्स व भांजे श्रीगोपाल नारसन वर्तमान में जहां देश सेवा के प्रति समर्पित है,वही वे अमर शहीदों के सपनो को साकार करने का अभियान भी चला रहे है।उन्होंने कहा कि उनके परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आने से राष्ट्र निर्माण के कार्यो को बल मिलेगा।

Leave a Reply