सुब्रत राय को खोजेगी बिहार-यूपी के डीजीपी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर , हर हाल में 16 को पेश करने का आदेश
नयी दिल्ली। बिहार और उत्तर प्रदेश के डीजीपी समेत दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पटना हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि हर हाल में सहारा प्रमुख सुब्रत राय को 16 मई सोमवार को साढ़े दस बजे हाईकोर्ट में प्रस्तुत करें। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान फुलवारी शरीफ की सहारा जमाकर्ता शकीला परवीन भी पहुंची थी। उन्होंने ने कहा कि जिला कोर्ट और अब हाई कोर्ट सब जगह जा चुकी हूं। मेरा पैसा अब चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की शादी की उम्र निकल रही है. हम गरीब आदमी हैं, मजदूर कर एक-एक रुपये जोड़कर सहारा में जमा किए थे। मेरा सूद लगाकर पांच लाख रुपये है। अब सहारा वाले जहां से भी हो मेरा पैसा दें। शकीला ने कहा कि सुब्रत राय जहां से भी हो हमारा पैसा लौटा दें।