कोलंबो। श्रीलंका में आपातकाल के बीच हो रहे प्रदर्शन के दौरान उपजे बवाल में एक सांसद की मौत हो गई है। मृत सांसद का नाम अमरकीर्ति अथुकोरला है वह सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखते हैं।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक श्रीलंका सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुरकोरला ने प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी कार के सामने प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को घायल कर दिया।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद श्रीलंकाई पुलिस ने कोलंबो में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के अलग अलग हिस्सों में लाखों लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और सरकार के खिलाफ भारी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकार के समर्थकों ने भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, जिससे देश के कई हिस्सों में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।