हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में युवक के गुप्तांग को लहूलुहान कर लाश को खाली प्लाट में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया।
शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक की हत्या को अवैध संबंध से जोड़ा जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हत्या की कई कड़ी खोलेगी।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि डेंसो चौक के पास प्लाट में युवक की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली।
मृतक के पास कुछ ऐसा सामान नहीं मिल पाया जिससे शिनाख्त हो पाती। मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था। मगर उसके गुप्तांग बुरी तरह से लहूलुहान अवस्था में थे । युवक की उम्र 2२ से 25 वर्ष के बीच में थी।
आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास कराए गए पर सफलता नहीं मिल पाई। शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास करवाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया घटना के पीछे अवैध संबंध माने जा रहे हैं।
मृतक के जिस प्रकार से गुप्तांग पर प्रहार कर क्षतिग्रस्त किया गया है वह अवैध संबंधों की कहानी बयां कर रहा है। सिडकुल क्षेत्र में हजारों की संख्या में आसपास की कालोनियों में बाहर से आकर फैक्ट्रियों में काम करने वालों लोगों की संख्या है।
शिनाख्त के प्रयास के लिए आसपास के सभी कालोनियों व फैक्ट्रियों जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिल पाया। संभवत युवक की हत्या करने के बाद लाश को प्लाट में फेंका गया है।
शिनाख्त होते ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी हत्या की उलझी गुच्छी सुलझाने में मददगार साबित होगी। हत्या करने वाले से पहले उसे कुछ नशीला पदार्थ तो नहीं दिया गया था।
हत्या कितने समय पहले की गई थी। डैंसो चौक के आसपास का क्षेत्र देर रात भीड़भाड़ वाला है। हत्यारा घटना को खुले में अंजाम क्यों देगा तमाम सवाल मृतक की शिनाख्त के बाद खुद-ब-खुद उठ जायेंगे।