28 वर्ष बाद अपने पैतृक गांव पंचूर में योगी ने किया रात्रि विश्राम ,गाँव घूमे, मिलने वालों का लगा रहा तांता
यमकेश्वर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पैतृक गांव पंचूर में करीब 28 वर्ष बाद रात्रि विश्राम किया। उन्होंने सुबह गांव की गलियों में सैर की। साथ ही, सुबह से ही आसपास के ग्रामीणों से उनकी मुलाकात का क्रम जारी है।
सुबह लगभग पांच बजे योगी गांव में टहलने निकले। वह यहां सन्यास आश्रम ग्रहण करने के लगभग 28 वर्ष बाद रात को रुके हैं। आज रात को भी वह यहाँ रुकेंगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड दोनों राज्यों की पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच गाँव के लोग, विशेषकर बच्चों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।
गांव में घूमकर आने के बाद उन्होंने घर के बाहर लगे पण्डाल में लोगों से मिलना शुरू किया। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेन्द्र सिंह बिष्ट के पुत्र का आज मुण्डन संस्कार (चूड़ा कर्म) कार्यक्रम भी हो रहा है। इसके लिये सभी नाते-रिश्तेदार भी पंचूर पहुंचे हुये हैं।