नौकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग में हादसा, पर्यटक सुरक्षित, पायलट गंभीर घायल

नैनीताल। नौकुचियाताल क्षेत्र में होने वाली पैराग्लाइडिंग में रविवार को हादसा हो गया। दुर्घटना में गिरीश नाम का स्थानीय पायलट ने पर्यटक को तो सकुशल बचा लिया पर वह स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के पांडे गांव में पर्यटक पैराग्लाइडिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पर्यटक तो बाल-बाल बच गया लेकिन पायलट को काफी चोटें आईं।

पैराग्लाइडिंग संचालक ने घायल पायलट गिरीश को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व शासन ने पैराग्लाइडिंग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था।

बाद में इसे शुरू करने के लिए स्थानीय स्तर पर उठी मांग के बाद देहरादून से पहुंची टीम ने यहां कुछ साइट संचालकों को पैराग्लाइडिंग की अनुमति प्रदान कर दी थी। टीम ने प्रशिक्षित पायलटों का टेस्ट भी लिया था। जिन पायलटों ने टेस्ट पास किया था

उन्हें उडने की अनुमति प्रदान की गई। लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी आड़ में कुछ पैराग्लाइडिंग संचालकों ने नौसिखिये पायलटों से भी पैराग्लाइडर उड़ाना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply