हल्द्वानी। जिलेभर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा कर हजारों रोजेदारों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। आखिरी जुमे की नमाज के साथ ही ईद की तैयारियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अलग-अलग प्रमुख मस्जिदों में तय वक्त पर नमाज अदा की गई।
नमाजियों ने खुदा से मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी।इस दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का मजबूत घेरा बनाया गया था।
इसके साथ ही हल्द्वानी में लोग ईद की तैयारियों में भी जुट गए हैं। बाजारों में काफी चहल-पहल दिखने लगी है। कपड़ों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। इससे पहले विभिन्न मस्जिदों में मौलानाओं ने नमाज अदा कराई। प्रशासन ने अलविदा जुमा की नमाज का पूरा दिन शांतिपूर्ण ढंग से निपटने पर खुशी जाहिर की है।