नैनीताल । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू कर दी जायेगी। इसके लिये प्रक्रिया अंतिम चरण में है। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिये समिति का गठन भी कर दिया गया है।
चंपावत से उपचुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पूरी तरह से चंपावत विधानसभा पर फोकस कर दिया है। एक महीने में मुख्यमंत्री का चंपावत जनपद का यह तीसरा दौरा है। बनबसा-टनकपुर पहुंचने से पहले उन्होंने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया।
इसके बाद टनकपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चुनाव घोषणा पत्र में किये गये वायदे के अनुसार जल्द ही गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के विकास के लिये सतत प्रयासरत हैं और उनके विजन के अनुसार प्रदेश का विकास किया जा रहा है।
सरकार की ओर से बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिये युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार चुनाव से पूर्व की गयी सभी घोषणाओं को पूरा करेगी। उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर आये बढ़ रही है।
उन्होंने इस दौरान चंपावत के लिये कई घोषणायें भी की। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मद से की जायेगी। टनकपुर में शारदा नदी के किनारे बसे कठौल व किचैल में बाढ़ सुरक्षा का कार्य संचालित किया जायेगा।