राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के क्रियान्वयन पर मंथन

नयी दिल्ली/ देहरादून । केंद्रीय पंचायत मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर जी एस ए) योजना पर बुधवार को नयी दिल्ली स्थित पंचायत मंत्रालय के जीवन प्रकाश बिल्डिंग में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक शुरू हुई।

दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण बैठक में पूरे देश की पंचायतों में लागू किया जाना है। बुधवार को हुई बैठक में आर जीएस ए योजना के चेयरमैन एच सी सेमवाल, मोहित चौधरी के अलावा पूर्व में गठित कमेटी के सदस्य एस एस प्रसाद,सरोज दास आलोक कुमार सिंह तथा विशाल मुखिया सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में राज्यों का पक्ष भी सुना गया। सिक्किम एवं उड़ीसा के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में आन लाइन हिस्सा भी लिया।यह योजना 5911 करोड़ की है।

जो 31 मार्च 2026 तक पूरे देश में संचालित होगी। योजना के क्रियान्वयन को लेकर बृहस्पतिवार को भी बैठक होगी।

Leave a Reply