तीर्थनगरी में गंगा किनारे पर्यटक छलका रहें जाम

ऋषिकेश । तीर्थनगरी में गंगा किनारे पर्यटक जाम छलका कर आध्यात्मिक, धार्मिक पवित्रता को बदनाम कर रहे हैं। आलम यह है कि पर्यटक खुले आम गंगा घाटों पर बैठकर मदिरा का सेवन करने से लेकर अश्लील हरकतों को अंजाम देने से भी बाज नही आ रहे हैं।

जिससे तीर्थ क्षेत्र के रूप में पहचान रखने वाले दोनों ही स्थलों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। मां गंगा में आस्था रखने वाले गंगा प्रेमियों ने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। जिसमें कुछ लडके गंगा घाट के किनारे खुलेआम शराब के पैग छलकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं उनके हाथों में बियर की कैन भी मौजूद है। जब कुछ गंगा भक्त ने उन्हें इस कृत्य को करने से रोका तो वह बहस करने लगे।

पंडित ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई बार इस प्रकार की तस्वीरें वह देख चुके हैं। जो गंगा और क्षेत्र की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि गंगा किनारे शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा रही है।

Leave a Reply