जिग्नेश मेवानी को मिली जमानत, पीएम मोदी पर की थी अपमानजनक ट्वीट

गुवाहाटी।कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी को असम के कोकराझार जिले की एक अदालत ने आज जमानत दे दी है। कांग्रेस विधायक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट करने के आरोप में गुजरात के बनासकांठा जिले से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

विधायक को कोकराझार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था और  मेवानी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

मेवानी को सुबह गुवाहाटी ले जाया गया और उसके बाद सड़क मार्ग से कोकराझार जिले ले जाया गया, जहां एक स्थानीय अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

Leave a Reply