अटल पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या 4 करोड़ के पार

नयी दिल्ली। अटल पेंशन योजना के तहत मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में 99 लाख नये लोगों के जुड़ने के साथ ही अब तक इसके लिए पंजीयन कराने वालों की संख्या 4/01 करोड़ के पार पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना को लेकर सभी श्रेणी के बैंकों की भागीदारी भी बढ़ी है जिससे यह योजना काफी सफल हो रही है। अब तक पंजीकृत सदस्यों में से 71 प्रतिशत का पंजीयन सरकारी बैंकों ने किया है जबकि 19 प्रतिशत क्षेत्रीय ग्राीमण बैंकों ने।

निजी क्षेत्र के बैंकों ने छह प्रतिशत और पेमेंट्स एवं लघु वित्त बैंकों ने तीन प्रतिशत का पंजीयन किया है। सरकारी बैंक श्रेणी में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ने अपना वार्षिक लक्ष्य हासिल किया है।

बैंकों के साथ ही नौ राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने भी इसमें भागीदारी की है। अब तक इस योजना के तहत पंजीकृत लोगों में से 80 फीसद ने एक हजार रुपये पेंशन प्लान का चयन किया है जबकि 13 प्रतिशत ने पांच हजार रुपये का। इसके लिए पंजीकृत सदस्यों में से 44 प्रतिशत महिलायें औ 56 प्रतिशत पुरूष है।

Leave a Reply