कोलकाता। देश के 8 करोड़ अग्रबन्धुयों को एक मंच पर लाने के लिए ग्वालियर निवासी राजेश एरेन एवं उनकी टीम (अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन) राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कार्य कर रही है। साथ ही इस संस्था में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय भी कराया जाता है, जिसके तहत कोलकाता अग्रसेन स्मृति भवन में 89 वां परिचय सम्मेलन किया गया। करीबन 240 परिवारों के बीच बायोडाटा का आदान प्रदान हुआ।
राजेश ऐरन ने सभी अग्रबन्धुयो को संबोधित करते हुए कहा कि मानवसेवा के लिए समर्पित अग्रवाल समाज को संगठित होकर एक मंच पर आना होगा और समाज में हो रही थी बुराईयों का अंत करना होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बबीता अग्रवाल कंवल पश्चिम बंगाल अध्यक्ष, श्री प्रभु दयाल केसान,श्री सुरेश अग्रवाल,दीन दयाल धनानिया जी कलकत्ता के समाजसेवी , अतिथि श्रीमती आरती सिंह महिला काव्य मंच की अध्यक्ष एवं श्री मुकेश सिंघल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे, कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए श्रीमती बबीता कहा कि पश्चिमी बंगाल के सभी शहरों में अग्रवाल परिचय सम्मेलन के संगठन मे महिला इकाई बनाई जायेगी।
श्रीमती रचना लोहिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीमती बबीता अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने परिचय कराया, कार्यक्रम में श्री राजीव अग्रवाल कमलेश कुमार गुप्ता,जुगल किशोर पोद्दार,विजय कुमार दारुका, सुशील अग्रवाल( कलकत्ता) से, श्रीमती निशा गुप्ता,हंसा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल (सिलीगुड़ी), पीयूष मित्तल,पवन अग्रवाल, महावीर अग्रवाल (आगरा),प्रकाश अग्रवाल रचना अग्रवाल बीना, अतुल अग्रवाल (गोहद) कविता मंगल,नेहा रायपूरिया, वन्दना अग्रवाल,पदमा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, रिंकी मित्तल,नेहा अग्रवाल, सुनीता बंसल ,सीताराम अग्रवाल को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
सिलीगुड़ी शाखा से राजेश एरेन जी एवं प्रभुदयाल अग्रवाल जी को खादा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Prev Post