नयी दिल्ली। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जानी है।
इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति है जो पश्चिम दिशा में स्थापित की गई। इसकी स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है। इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है।
दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी किया।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। इस सीरीज़ की पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है।
दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो गया है. पीएम ने कहा, मुझे बताया गया है कि हनुमान जी की इस तहर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के अलग-अलग कोने में स्थापित की जा रही है। हम पिछले कई वर्षों से शिमला में हनुमान जी की प्रतिमा देख रहे हैं, आज मोरबी में दूसरी प्रतिमा स्थापित हुई है।
उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। देशवासियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। पीएम ने कहा कि देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जी की इस तरह 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के चार अलग-अलग स्थानों में स्थापित की जा रही है। शिमला में ऐसी ही प्रतिमा को हम कई सालों से देख रहे हैं और आज हम ये दूसरी प्रतिमा को देख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 2 अन्य मूर्तियों को दक्षिण में रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का कार्य चल रहा है। हनुमान जी अपनी भक्ति और अपने सेवाभाव से सबको जोड़ते है। पीएम ने कहा कि हनुमान वो शक्ति हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया ।
रामेश्वरम में 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित की जाएगी। श्री हरीश चंद्र नंदा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इस मूर्ति की स्थापना करेगा। मूर्ति स्थापित करने के लिए इस साल फरवरी में शिलान्यास किया गया। बाक़ी दो मूर्तियां देश के दूसरे इलाकों में हैं। चौथी मूर्ति के लिए जगह चिह्नित करने की योजना है। ट्रस्ट के मुताबिक पत्थर की मूर्ति का निर्माण मार्च से शुरू होगा और दो साल में काम पूरा होने की उम्मीद है।
2008 में शुरू हुए हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत गुजरात के मोरबी में बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की गई है। यह 108 फीट ऊंची प्रतिमा है। इस श्रृंखला की यह दूसरी प्रतिमा है।
इससे पहले इस परियोजना के तहत पहली मूर्ति 2010 में शिमला में बनाई गई थी। वहीं, हनुमान जी की तीसरी प्रतिमा दक्षिण में रामेश्वरम में स्थापित की जा रही है। इसपर काम शुरू हो गया है।
आज यानी 16 अप्रैल को देश भर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, शनिवार होने के कारण हनुमान जन्मोत्सव का महत्व ज्यादा बढ़ गया है। बता दें, मोरबी में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिमा की लागत 10 करोड़ रुपए के बराबर है।