हार की समीक्षा की याद आई एक माह बाद

विस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मिली थी करारी हार

वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में समीक्षा

देहरादून । आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा करने की याद एक माह बाद आई है। सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व विस चुनाव में सीएम पद का चेहरा रहे कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल की अध्यक्षता में धर्मपुर स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई।

बैठक में देहरादून जिले के अंतर्गत आने वाली सीटों पर प्रत्याशी रहे रविन्द्र आनंद, नवीन पिरशाली, प्रवीण बंसल, डिंपल सिंह, योगेन्द्र चौहान, राजू मौर्य आदि भी मौजूद रहे।
बैठक में पार्टी प्रत्याशियों को मिली करारी हार की समीक्षा की गई। कुछ प्रत्याशियों का कहना था कि भितरघात हार का मुख्य कारण रहा है। इसलिए भितरघात करने वालों को चिन्हित कर पार्टी से बाहर का रस्ता दिखाया जाना चाहिए।

बैठक में इस बात पर भी मंथन किया गया कि आखिर आप पार्टी की नीतियां व गारंटी लोगों को रास क्यों नहीं आई। जबकि चुनाव प्रचार के दौरान भारी जनसमर्थन पार्टी को मिल रहा था। जल्द ही संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई।

हार के लिए कर्नल कोठियाल जिम्मेदार: सागर

प्रतापनगर विस सीट से आप पार्टी के प्रत्याशी रहे सागर भंडारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विस चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा, इसके लिए वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसके चेहरे पर चुनाव लड़ा गया था। क्योंकि कर्नल कोठियाल ने किसी भी सीट पर प्रत्याशी को सहयोग नहीं किया है।
आश्चर्य की बात है कि चुनाव परिणाम आने के एक माह बाद भी हार की नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली। इससे संदेह होता है कि आप पार्टी ने जिन्हें चेहरा बनाया था वह कहीं भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य तो नहीं कर रहे थे।

जिस कारण आप पार्टी को विस चुनाव में भारी नुकसान हुआ है। सागर भंडारी ने कहा कि एक मौका केजरीवाल को एक मौका कोठियाल को स्लोगन के साथ चुनाव मैदान में उतरा गया था।

दिल्ली के बाद पंजाब में केजरीवाल को तो मौका मिल गया, लेकिन उत्तराखंड की जनता ने कर्नल कोठियाल को नकार दिया। कहा कि पार्टी का एक जिम्मेदार सिपाही होने के नाते सभी विस सीटों पर हुई हार की नैतिक जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं।

Leave a Reply