कोटद्वार में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, खंडूडी को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने दिलाया भरोषा

कोटद्वार । प्रदेश की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट कोटद्वार में वर्षों से चली आ रही केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र भी सौंपा।जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मांग को पूरा करने का वादा किया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलवाए जाने की मांग की, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खुलवाए जाने की मंजूरी दी जाएगी। इस आश्वासन पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply