‘अंडर ब्रिज’ को ‘ओवर ब्रिज’ में परिवर्तित करेगा रेलवे

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि अंडर ब्रिज को ओवर ब्रिज में बदला जायेगा। रेलवे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों से रेलवे अंडर ब्रिज में जल-जमाव की समस्या का मुद्दा सामने आया है। इस विषय पर चार विकल्पों पर काम चल रहा है जिसमें पम्पिंग के जरिये पानी निकालने की व्यवस्था, इसके डिजाइन में बदलाव, रेलवे अंडर ब्रिज को चौड़ा करना तथा अधिक से अधिक अंडर ब्रिज को ओवर ब्रिज में बदलना शामिल है।

उन्होंने कहा कि दूर-दराज के इलाकों में कितना भी प्रयास करें, अंडर ब्रिज में जल-जमाव की समस्या रहेगी। रेलवे ने देशभर से चीफ इंजीनियरों की कार्यशाला आयोजित की थी और विभिन्न विकल्पों पर विचार किया था।

ओवर ब्रिज का खर्चा ज़्यादा आता है लेकिन इस दिशा में प्रयास हो रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि एक अंडर ब्रिज के निर्माण पर एक से दो करोड़ रूपये खर्च आता है जबकि एक ओवर ब्रिज के निर्माण पर 50 करोड़ रूपये लागत आती है।

Leave a Reply