स्मार्ट सिटी के तहत चलाये जा रहे सभी प्रोजेक्ट जल्दी पूरे होंगे

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत चलाये जा रहे सभी प्रोजेक्ट जल्दी पूरे कराये जाएं और सभी वित्तीय रूप से सक्षम हो ताकि उनके संचालन में कोई बाधा न आये।

यहां कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता के  आयोजित स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड शो तथा फसाड लाइट संचालन का वृहद प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि गतिमान एक्सप्रेस तथा शताब्दी जैसी ट्रेनों में आने वाले पर्यटकों की जानकारी हेतु पोस्टर इत्यादि के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त ओरछा, दतिया, ग्वालियर, आगरा, छतरपुर, खजुराहो में भी इन परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने कहा कि हर प्रोजेक्ट अपने आप में वित्तीय रुप से सक्षम होना चाहिए, जिससे उसके संचालन में कठिनाई उत्पन्न न हो। पांच साल बाद हर प्रोजेक्ट के संचालन के लिए पीएमसी को वित्तीय मॉडल प्रस्तुत करना होगा, इसके अतिरिक्त दूसरी एजेन्सी को सम्मिलित करने के लिए एमओयू साइन भी होना चाहिए।

बैठक में अण्डर ग्राउण्ड केबिलिंग, मल्टीलेविल कार पार्किंग, ग्वालियर क्रासिंग पर फ्लाईओवर प्रोजेक्टों में फण्ड ट्रांसफर के लिए एमओयू साइन कराने के निर्देश दिये। पिछले बोर्ड बैठक से अब तक 12 वर्क आॅडर जारी किये गये है, जिनकी लागत 280 करोड़ रुपये है, यह कार्य आगामी माहों में पूर्ण किये जायेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये विशेष कार्ययोजना तैयार कराने का सुझाव दिया। नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निर्माणाधीन या संचालित प्रोजेक्टों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक अभी तक हुई प्रगति से अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.