नयी दिल्ली/ देहरादून। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर डॉ निशंक ने प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी नवीनतम पुस्तकें “प्रकृति की गोद में मां की पाठशाला” एवं “हिमालय के आंचल में प्रकृति का स्पर्श” की प्रथम प्रति उपराष्ट्रपति को भेंट की।
उपराष्ट्रपति ने पुस्तक की विषय-वस्तु पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ निशंक को निरंतर लेखकीय सक्रियता का आशीर्वाद भी दिया।
डॉ. निशंक ने स्याही ब्लू बुक्स और हिमालय विरासत न्यास द्वारा बिगत एक वर्ष से प्रति रविवार आयोजित हो रहे बेविनार “डॉ. निशंक का रचना संसार, पुस्तक वार्ता” के 29 मई को होने वाली 60 वीं कड़ी (हीरक शृंखला) के बृहद आयोजन में मुख्य अथिति के रूप में पधारने के लिए भी निमंत्रण दिया।
एक वर्ष से लगातार डॉ.निशंक के साहित्य पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देश के अनेकों शिक्षाविद, कुलपति, प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक एवं आलोचक भाग लेते है। यह कार्यक्रम विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है।