नरायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक आईडी ब्लॉस्ट में एक सहायक उपनिरीक्षक शहीद हो गए। बस्तर पुलिस महानिरिक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के 53 बटालियन के जवान रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए निकले थे।
इस बीच सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोंढरी बेड़ा के पास एक आईडी ब्लॉस्ट हो गया जिसकी चपेट में दो जवान आ गए। सुदंरराज ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।
जहां उपचार के दौरान सहायक उपनिरिक्षक राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई, वहीं प्रधान आरक्षक महेश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार सहित पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुँच गए हैं, जहां आसपास के इलाकों में सर्चिग की जा रही है।