श्रीनगर । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्ययन केन्द्र द्वारा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विश्राम गृह प्रबंधकों एवं मंदिर कर्मियों को प्रबंधकीय एवं ब्यवहार कुशलता हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 3 मार्च से किया गया था जिसका आज 5 मार्च को समापन हो गया है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर चारधाम यात्रा से पहले व्यक्तित्व विकास एवं प्रबंधकीय कार्यप्रणाली की बेहतर जानकारी के लिए प्रशिक्षण तथा कार्यशाला में मंदिर समिति के प्रबंधक एवं कर्मचारी प्रतिभाग किया तीन दिन तक विषय विशेषज्ञों ने प्रबंधन, लोक व्यवहार, लोक संस्कृति तीर्थाटन- पर्यटन, खान-पान, स्थानीय रीति-रिवाजों की जानकारी साझा की ।
इस अवसर पर प्रतिभागी प्रबंधकों ने भी अपने विचार साझा किये। उत्तराखंड चारधाम यात्रा एवं श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में यह कार्यशाला आयोजित हुई।
उद्घाटन सत्र में संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी, निदेशक एफडीडीसी प्रो. इन्दु पांडेय खंडूड़ी, सीईओ बीकेटीसी बी.डी. सिंह, निदेशक आतिथ्य केंद्र प्रो. एस. के गुप्ता, डा. सर्वेश उनियाल, डा. राकेश डोढी सहित विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को मार्गदर्शन किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन डा. डी. आर पुरोहित ने लोक कलाकारों लोक परंपराओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समापन सत्र में डा. सर्वेश उनियाल, डा.पुष्कर सिंह नेगी, डा. राहुल बहुगुणा, डा. आर. सी . सुंद्रियाल, डा. नागेंद्र रावत, , पर्यटन व्यवसायी जगदीश चमोली, डा. सुभाष कुमार, ने प्रबंधन, तीर्थाटन, पर्यटन स़स्कृति, इतिहास, पर्यावरण के बारे में अपने अनुभव सांझा किये।
समापन सत्र की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. एम.एस.नेगी ने की।कार्यशाला समन्वयन डा. सर्वेश उनियाल ने किया। डा.पुष्कर सिंह नेगी ने सभी का आभार ब्यक्त किया एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
कार्यशाला में मंदिर समिति के प्रभारी मंदिर अधिकारी / नोडल अधिकारी प्रशिक्षण राजेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ सहित मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रबंधक अनसुया नौटियाल, किशन त्रिवेदी,रमेश नेगी, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, कैलाश बगवाड़ी, भगवती सेमवाल, विवेक थपलियाल, अरविंद शुक्ला,प्रदीप सेमवाल विशाल पंवार, भूपेंद्र राणा, प्रकाश पुरोहित,अमित राणा, माहेश्वर शैव केदार सिंह रावत, दाता राम पंत,बलबीर नेगी अजय शर्मा, सुरेश नौटियाल,संजय थपलियाल कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं प्रबंधक संतोष तिवारी ने विचार व्यक्त किये।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद अजय की पहल पर यह कार्यशाला आयोजित हुई जिसके लिए मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह प्रयासरत रहे।