पहली बार कैमरे के सामने नजर आये हक्कानी नेटवर्क प्रमुख, मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है सिराजुद्दीन
काबुल। पहली बार कैमरे के सामने नजर आये हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख। बता दें कि, सिराजुद्दीन हक्कानी संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी भी है। उसका नाम दुनिया को मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। ये तस्वीर अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद द्वारा ट्वीट की गई है। पहली बार तालिबानी नेती की चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार सिराजुद्दीन हक्कानी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा नियुक्त गृह मंत्री है। हक्कानी काबुल में पुलिस के स्रातक समारोह के दौरान पहली बार मीडिया के सामने आये। इससे पहले हक्कानी ने विदेशी राजनयिकों और स्थानीय अधिकारियों के साथ कई बैठक की थी , लेकिन उनकी तस्वीर मीडिया में नहीं आई और उनका चेहरा धुंधला दिखाया गया।
अफगानी पत्रकार ने टि्वटर पर डाला तस्वीर
एक अफगानी पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा , सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार कैमरे के सामने नजर आये। हक्कानी अमेरिका के संघीय खुफिया ब्यूरो द्वारा वांछित हैं तथा अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने उनके बारे में जानकारी देने के लिए एक करोड़ का इनाम घोषित किया है।