सीएम विधायकों की राय से हाईकमान करेगा तय : त्रिवेन्द्र सिंह

काशीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज रामनगर जाते हुये यहां काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस में रूके। जब पत्रकारों ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पूछा कि भाजपा की सरकार आने पर क्या पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। तो उन्होंने कहा कि में चुनाव ही नहीं लड़ा हुं इसलिए वह इस मामले में मुक्त हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए विधायक बनना जरूरी होता है।

उत्तराखंड में भाजपा की बनेगी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड में पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी इसमें कोई संशय नहीं है। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एक हवाई दावा किया जा रहा है कि काफी संख्या में निर्दलीय जीतकर आयेंगे जबकि उत्तराखंड की जनता सिर्फ राष्ट्रीय दलों को ही चुनती आई है और उन्हें ही महत्व दिया है। इसमें किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार हर 5 साल बाद दूसरी पार्टियों की बनने का मिथक भी इस बार उत्तराखंड की जनता तोड़ने जा रही है। पुन: पूरे बहुमत से भाजपा सत्ता में वापसी कर रही है।

Leave a Reply