नयी दिल्ली। अमेरिकी ने सैटेलाइट की तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिम में रूसी सेना के 64 किलोमीटर लंबे काफिले को आगे बढ़ता देखा जा रहा है।
द गार्जियन ने मैक्सर के हवाले से कहा, सोमवार को सैटेलाइट से ली गई तस्वीर में कीव के उत्तर में एक रूसी सैन्य काफिला नजर आ रहा है, जो कीव के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में लगभग 64 किमी तक फैला है।
यह इससे पहले बताए गए 27 किमी की तुलना में काफी लंबा है।’’ कंपनी ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से करीब 32 किमी उत्तर बेलारूस में अतिरिक्त रूसी सैनिकों की तैनाती और हमले के लिए हेलीकॉप्टरों को देखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूसी सेना ने मंगलवार को मायकोलाइव और न्यू काखोवका के बीच दक्षिणी शहर खेरसॉन पर हमला किया।
यूक्रेन की स्टेट सर्विस फॉर स्पेशल कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर सूचना दी, ‘‘लोगों ने रूसी सेना को हवाई अड्डे से निकोलेव राजमार्ग और कोल्ड स्टोरेज प्लांट के पास आगे की ओर बढ़ते देखा है।