महाराष्ट्र राकांपा नेता नवाब मलिक को मिली अस्पताल से छुट्टी

मुंबई । महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक मामले मंत्री नवाब मलिक की तबियत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वह मुंबई के सर जेजे अस्पताल में भर्ती थे।

सूत्रों ने बताया कि मलिक को ईडी ने दो दिन पहले हिरासत में लिया और उन्हें बेचैनी महसूस होने पर जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि मलिक को पेट संबंधी समस्या है और पेट दर्द संबंधित उनके कई परीक्षण करवाए गए हैं।

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस दौरान मलिक की पुत्रियों के संपर्क में हैं और वे उनके वकीलों के माध्यम से ईडी से उनकी तबियत के बारे में जानकारी ले रहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘हम वास्तव में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

मैं उनकी बेटियों के साथ व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में हूं और हम समय समय पर उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ले रहे है। हमने उनके वकील से उनके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट पर जानकारी देने का अनुरोध किया है, जिससे उनके परीक्षणों के बारे में जानकारी मिल सकें।

Leave a Reply