कामरेड बच्चीराम कौंसवाल के निधन पर जिले मे शोक की लहर

नई टिहरी। बरिष्ठ पत्रकार व सीपीआई एम के बरिष्ठ नेता बच्चीराम कौंसवाल के निधन पर यहां विभिन्न सामाजिक संगठनोन ने यहां गहरा शोक प्रकट करते हुये ऐसा प्रहरी बताया जिन्होने टिहरी व गढ़वाल मण्डल के सर्वहारा वर्ग के लिए हमेशा संघर्ष किया ।
टिहरी जिले मे साठ के दशक मे एक अध्यापक के रूप मे अपने जीवन की शुरूआत करने वाले समाजसेवी व पत्रकार रहे बच्चीराम कौंसवाल के निधन पर यहां विभिन्न संगठनो ने गहरा शोक प्रकट करते हुए ऐसा प्रहरी बताया जिन्होने लोगो के जीवन भर संघर्ष किया भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश पाण्डेय व सीपीएम के जिला सचिव जगमोहन रांगड़ ने उन्हे एक ऐसा नेता बताया है जिन्होने कम्युनिष्ट पार्टी के बैनर तले हमेशा मजदूरो व किसानो के हितो की लड़ाई लड़ कर अपना पूरा जीवन सर्वहारा वर्ग के सर्मपित कर दिया ।

पहाड़ मे कम्युनिष्ट आन्दोलन को खड़ा करने मे स्व कौसवाल की महत्वूपर्ण भूमिका रही है । प्रेस क्लव के अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल, बरिष्ट पत्रकार गोविन्द बिष्ठ व देवेन्द्र दुमोगा ने कहा कि स्व कौंसवाल एक अच्छे पत्रकार के रूप मे भी रही है जिन्होने कभी भी पत्रकारिता के क्षेत्र मे समझौता नही किया ।
टिहरी बॉधा आन्दोलन से लेकर पुनर्वास आन्दोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्व कौंसवाल के निधन पर यहां पूर्व मंत्री दिनेश धनै, भाजपा के जिला अध्यक्ष बिनोद रतूड़ी काग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा, सीपीएम के प्रदेश कौसिल के सदस्य भगवान सिंह राणा, नागरिक मंच के कमल सिंह महर, सहित सैकड़ो लोगो ने स्व बच्चीराम कौसंवाल को श्रद्वांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदन प्रकट की है ।

Leave a Reply