रामनवमी पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

सिलीगुड़ी।जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संवाददाता सम्मेलन में हिंदू सभ्य समाज के राष्ट्रीय सभापति मनोज शर्मा तथा राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य सोनी ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर को इस बार आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन पूरे शहर को राममय कर देंगे ।

 

जैसा कि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण रामनवमी का पावन उत्सव जोर शोर से नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस बार आप लोगों को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हर बार की तरह ही इस बार कहीं ज्यादा धूमधाम से और श्रद्धा भाव से हिंदू सभ्य समाज की तरफ से पूरे सिलीगुड़ी शहर में एक रामनवमी के दिन विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा पूरे सिलीगुड़ी शहर में शहर की परिक्रमा करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी ।

शहर के कुल 47 वार्ड हैं जहां हर वार्ड रामनवमी के दिन राम में लीन हो जाएगा उस दिन सिलीगुड़ी शहर भगवा रंग से रंगा हुआ होगा। आस्था श्रद्धा और राम राज्य का प्रतीक राम नवमी का दि बीवीन बड़े ही उत्साह पूजा अर्चना के साथ मनाया जाएगा साथ ही विभिन्न तरह की झांकिया भी इस अवसर पर निकाली जाएगी।

Leave a Reply