नैनीताल। उत्तराखंड मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा। हेलीकॉप्टर के माध्यम से पीड़ित अधिकारी को उपचार के लिये हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
भीमताल विधानसभा के बूथ संख्या 47 में चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी नवीन चंद्र जोशी की अचानक तबियत बिगड़ गयी। तबियत ज्यादा खराब होने पर चुनाव अधिकारी योगेश सिंह की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस गर्ब्याल को रिपोर्ट दी गयी।
गर्ब्याल ने बताया कि बीमार अधिकारी के लिये हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है। उन्हें हेलीकाप्टर से खनस्यू से हल्द्वानी के गौलापार ले जाया जायेगा और वहां से अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय रीखाकोट मतदान केन्द्र में बतौर पीठासीन अधिकारी तैनात थे। रिटर्निंग अधिकारी योगेश सिंह के अनुसार यह मतदान बूथ सड़क मार्ग से चार किमी पैदल दूरी पर है और इसलिये पीड़ित अधिकारी को डोली से सड़क मार्ग तक लाया जा रहा है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूचना पर तत्काल आपतकालीन सेवा को मौके के लिये रवाना कर दिया गया है। साथ ही नये पीठासीन अधिकारी को मौके पर तैनात कर मतदान प्रक्रिया सुचारू की गयी।