भारत ने वेस्टइंडीज को हरा कर, 3-0 से श्रृंखला किया अपने नाम
भारत ने 39 साल में पहली बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की
नई दिल्ली । भारत ने 39 साल में पहली बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप की है।
अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है।टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज 169 रन बना पाई। भारत ने 39 साल में पहली बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप की है। भारतीय टीम को शुरुआती झटको का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच में एक शानदार पार्टनरशिप हुई। हालांकि हैडन वाल्श जूनियर ने ऋषभ पंत का विकेट चटकाकर भारतीय टीम को एक बार फिर से मुश्किलों में डाल दिया। लेकिन अंतत: दीपक चहर ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए कई दमदार शॉट खेले।