देहरादून। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा और केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। रणदीप ने कहा कि सरकार ने संसद में खुद कुबूला किया है कि महंगाई और बेरोजगारी के चलते देश में 2018 से 2020 के बीच 26000 लोगों ने आत्महत्या की है। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा हार से सबक लेती है और उसका अहंकार पराजय से टूटता है।
ये भी पढ़ें-मिशन 2022 : अकेले दम पर उभरेगी कांग्रेस!
कांग्रेस महासचिव ने पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार में गैस सिलेंडर 1000 के पार, खाद्य तेल-दाल 200 पार और चायपत्ती भी चार सौ रुपये किलो को पार कर गयी हैं। यही हाल, फल, सब्जी, दूध व खाद्य पदार्थों का भी है।
भाजपा का मूल मंत्र पूंजीपतियों को सींचोः कांग्रेस
उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है कि नौकरी पेशा-मध्यम वर्ग से खींचो और पूंजीपतियों को सींचो। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में थोक महंगाई 12 साल के उच्चतम स्तर पर है। थोक महंगाई दर 14.3 प्रतिशत जबकि खुदरा महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.59 हो गयी है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार तीस दिन में शुरू करेगी भाजपा के आधे दर्जन घोटालों की जांच
यही नहीं मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर सात साल में जनता की जेब से 24 लाख करोड़ रुपये लूटे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि यही नहीं चुनाव के बाद सरकार फिर से कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। कांग्रेस के समय पेट्रोल 71 और डीजल 57 रुपये लीटर जबकि आज नैनीताल में पेट्रोल 94 और डीजल 87.24 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें-लालकुआं के दो ठाकुर नेता तय करेंगे उत्तराखंड का भावी भविष्य
कांग्रेने कहा कि एक तरफ तो मोदी सरकार उज्ज्वला योजना के नाम पर खुद का कोरा प्रचार कर रही है वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर योजा का बटांधार कर दिया है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गरीब महिलायें फिर गैस से लकड़ी और उपलों पर खाना बनाने को मजबूर हैं।