त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नेतृत्व में पूरी  पारदर्शिता से कार्य हुए :गैरोला

डोईवाला में आगे भी हम इसे बरकरार रखेंगे: बृज भूषण गैरोला

डोईवाला। भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला ने क्षेत्र में विभिन्न  स्थानों पर जनसभा तथा  जनसंपर्क  किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला नकरौंदा, बालावाला, हर्रावाला, शमशेरगढ़, गुजरो वाली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने सभाएं कि व डोर टू डोर संपर्क भी किया।

अपने संबोधन में उन्होंने डोईवाला में हुए विकास कार्यों के नाम पर मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना, श्रम कार्ड योजना, पेंशन योजना, बिजली पानी की उचित व्यवस्था की गई है गली गली ढूंढ कर सड़कों का निर्माण किया गया है व व्यापक स्तर पर विकास के कार्य किए गए हैं जिनमें शिक्षा के मद्देनजर डोईवाला में सिपेट संस्थान का  प्रारंभ होना कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट का प्रारंभ होना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बननी भी शामिल है व यदि जनता उनको चुनकर भेजती है तो वह विधानसभा के समग्र विकास के लिए निरन्तर समर्पित रहेंगे।

जनसंपर्क करने वालों में  मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल,अशोक राज पंवार, राजपाल रावत, बबिता रावत, राजकुमार राज,  संजीव सैनी,  ममता नयाल,बबीता रावत, आशा कोठारी, भारत मनचंदा, जसपाल, पंकज  तरसेम, राकेश लोधी,  विक्रम सिंह नेगी , मनमोहन नौटियाल, दिनेश सजवाण,मनीष नैथानी, मनोज कम्बोज, सोनू गोयल, पंकज शर्मा रोहित छेत्री, मंगल रौथान, मनीष यादव, शेखर कश्यप, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply