कांग्रेस ने पांच बागियों को किया पार्टी से बाहर

एसपी सिंह इंजीनियर , बालकिशन, भैरवनाथ टम्टा भीमलाल आर्य निष्कासित

  • पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे हैं ये नेता विधानसभा चुनाव

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खम ठोक रहे पांच नेताओं को कांग्रेस से छह साल के लिए निकाल दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

उन्होंने बताया कि लाल कुआं विधानसभा सीट से से हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं संध्या डालाकोटी के पति किरन डालाकोटी, ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से से आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोक रहे एसपी सिंह इंजीनियर , वागेश्वर विस से ताल ठोक रहे बालकिशन, भैरवनाथ टम्टा और घनसाली विस के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

बता दें कि एसपी सिंह इंजीनियर पहले हरिद्वार से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं यही नहीं बागेश्वर के बालकिशन भी पार्टी टिकट पर एक बार चुनाव लड़ चुके हैं तो पूर्व विधायक भीम लाल आर्य भी पार्टी टिकट पर 2017 में चुनाव लड़ चुके हैं वह पहले भाजपा विधायक थे।

बताते चलें कि कांग्रेस इन सभी बागी प्रत्याशियों के मान मनौव्वल में जुटी थी लेकिन ये नेता नहीं माने। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

Leave a Reply