हरीश रावत की छवि धूमिल करने की शिकायत निर्वाचन आयोग के पास
कांग्रेस ने की भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
देहरादून। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर भाजपा की शिकायत की कि उसके नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की छवि धूमिल कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि 3 फरवरी को भाजपा नेता तेजेन्द्र बग्गा द्वारा अपनी सोशल मीडिया के टिवटर हैंण्डल एवं फेसबुक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत एवं अन्य नेताओं के फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।
यही नहीं इसके माध्यम से राज्य के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ ने तथा कांग्रेस के नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। शिकायत में कहा गया है कि तेजेन्द्र बग्गा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्टों से कुत्सित भावना से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास भी किया है।
इस तरह के कुत्सित प्रयास से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष की छबि को धूमिल किया जा रहा है। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने इसको चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए साइबर अपराध भी करार दिया।
प्रतिनिधिमण्डल ने टिवटर हैण्डल व फेसबुक के स्क्रीन शार्ट भी पत्र के साथ संलग्न किये हैं। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि उपरोक्त टिवटर हैंडिल व फेसबुक अकाउंट को ब्लाक करने के साथ-साथ फेसबुक व टिवटर हैण्डल के संचालक तेजेन्द्र बग्गा के विरूद्ध सक्षम धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश देने का कष्ट करें ताकि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संचालन में इस तरह की गतिविधियों का प्रभाव न पडे़।