पौड़ी। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को पौड़ी पहुंच आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के समर्थन में शहर के धारा रोड, लोअर बाजार में डोर-टू-डोर जन संपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में आम जन का वि वास बढ़ा है। कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर क्वालिटी एजुकेशन, क्वालिटी हैल्थ सॢवस पर भी पूरा फोकस रहेगा।
जनसंपर्क के बाद पत्रकारों से बातचीत में आप नेता व दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य बनने के इन सालों में जो विकास होना चाहिए था, वह हुआ नहीं। कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास को एक नया आयाम दिया है।
उत्तराखंड में भी चुनावी मैदान में पार्टी प्रत्याशी खडे हैं। पार्टी सत्ता में आती है तो घोषणा के मुताबिक रोजगार गारंटी के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के पौड़ी विधान सभा प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी, पौड़ी विधान सभा प्रभारी गणेश भट्ट, महेश चंद्र, सोकार ङ्क्षसह नेगी, विजय मोहन रावत आदि थे।