नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे।
सभी ने भारत की रक्षा करने के दौरान शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जवानों के लिए पीएम ने कुछ लाइनें भी लिखी थी जिस पर पीएम ने हस्ताक्षर किए।
इस दौरान पीएम ने एक विशेष रूप से एक टोपी पहनी हुई थी। उन्होंने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी जिसपर ब्रम्ह कमल अंकित था। इसके अलावा उन्होंने मणिपुर की सभ्यता को दर्शाता हुआ मफलर भी ओढ़ा था।