हल्द्वानी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकारी हेलीकाप्टर से हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसटीएच का भ्रमण महंगा पडऩे जा रहा है। जिलाधिकारी के बाद अब केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मामले में राज्य सरकार का जवाब तलब कर लिया है।
यह जवाब तलब हल्द्वानी के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर किया गया है। इस आदेश के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने जिलाधिकारी नैनीताल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल तथा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दिया है।
इसमें सुस्पष्ट आख्या तलब की गई है। इस मामले में अभी तक आरोपितों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज न होने पर शिकायतक र्ता बी चंद्र चुनाव आयोग को फिर पत्र भेजा था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी नौकरशाहों के जवाब तलब मांगने का पत्र शिकायतकर्ता को भी भेज दिया है।