उत्तराखण्ड : आचार संहिता का जानकारी देने वाला नोडल अधिकारी संक्रमित

देहरादून। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में विज्ञापन एवं मीडिया अनुश्रवण समिति के नोडल अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पत्रकारों को निर्वाचन आयोग की आचार संहिता के सम्बंध में जानकारी साझा की थी।

पौड़ी के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि एमसीएमसी सेल में नोडल अधिकारी का दायित्व देख रहे जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक संजीव कुमार रॉय आज कोविड पॉजिटिव निकले हैं।

उन्होंने ऐसे सभी प्रेस प्रतिनिधियों, जो 17 जनवरी को जनपद के जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित सेल में मीडिया की उपयोगी भूमिका के संबंध में संक्षिप्त वार्तालाप सेशन में उपस्थित थे, सभी को तत्काल अपने आपको आइसोलेट कर लेने का अनुरोध किया है।

उन्होंने परामर्श दिया है कि यदि 3 से 4 दिन पश्चात किसी मीडिया कर्मी को अगर खुद में किसी भी तरह का कोई लक्षण दिखें, तो वे तुरंत अपनी कोरोना जांच करवा लें।

Leave a Reply