नयी दिल्ली। दिल्ली में नौकरी के लिए परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित (24) को गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य समेत 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हरियाणा के कैथल का निवासी सुमित 28 फरवरी 2021 को आयोजित परीक्षा में सोनू नामक एक अभ्यार्थी की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था, लेकिन पुलिस की छापेमारी के दौरान वह मौके से भागने में कामयाब हो गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 के माउंट आबू स्कूल में 28 फरवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की । इस दौरान 11 अभ्यर्थी ब्लूटूथ एवं सुनने वाले अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्रों की मदद से नकल करते हुए पकड़े गए थे।
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद 7 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। गिरोह के मुख्य सदस्यों में सुमित के अलावा मनजीत गुरमेल और संदीप कोहली शामिल है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गुरमेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया था जबकि सुमित एवं अन्य मौके से भागने में कामयाब हो गए थे।
उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त मनजीत और संदीप की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर बताया कि एक अभ्यर्थी को नकल कराने के लिए दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये वसूल करते थे।