नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि नागालैंड में सेना की विषेष टुकड़ी के हाथों के कुछ लोगों मारे जाने की घटना की सेना की जांच टीम की रिपोर्ट एक दो दिन में आ जाएगी और उसके आधार पर समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोन जिले में सेना के दस्ते के लोगों के हाथों नागरिकों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद एक मेजर जनरल के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए गए। कोर्ट आफ इन्कायरी की रपट दो एक दिन में प्राप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस रपट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना इस मामले में एसआईटी की जांच के साथ भी पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के कानून हमारे लिए सर्वोपरि महत्व के हैं।
सेना उनके अनुपालन को सर्वोच्च महत्व देती है। गत चार दिसंबर की घटना में सेना के कमांडो की एक टोली की कार्रवाई में छह कोयला खदान कर्मियों की मौत हो गयी । सेना के अधिकारियों ने कहा था कि टुकड़ी ने कुछ लोगों को गलती से आतंकवादी समझ कर गोली चला दी थी।
वहां इस घटना के बाद गांव वालों ने उस टुकड़ी को घेर कर उस पर हमला कर दिया था और इस अफरातफरी में कुछ और लोग मारे गए।