श्रीनगर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बैक डेट पर शासनादेश जारी करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बाद बैक डेट से जारी शासनादेशों की शिकायत कांग्रेस चुनाव आयोग से करेगी। कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, लेकिन भाजपा हाईकमान भी इस पर आंखे कान बूंदे हुए है।
सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के संविदा, दैनिक और नियत कर्मचारियों को आचार संहिता लगने से एक सप्ताह पहले आउटसोर्स पर रखने का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण है।
कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग चुनाव प्रचार को लेकर जो भी दिशा निर्देश जारी होंगे उसका पालन करते हुए चुनाव प्रचार किया जायेगा।