नाद ग्रामीण विकास समिति ने वितरित किए कापियां और पाठ्य सामग्री 

थलीसैण । बीते  10 जनवरी को  नाद ग्रामीण विकास समिति जन सरोकारों के प्रति समर्पित संस्था द्वारा विकासखंड थलीसैंण के कापियां और पाठ्य सामग्री प्राथमिक विद्यालय धारकोट एवं प्राथमिक विद्यालय डड़ोली में  वहां पर अध्ययनरत छात्रों को कापियां एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

संस्था द्वारा सामाजिक कार्यों एवं जरूरतमंदों की आवश्यकता के लिए बढ़ -चढ़ कर कार्य किया जा रहा है, स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने संस्था के कार्यों की सराहना कर शिक्षा के लिए नेक कार्य बताया है।कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सचिव श्री विजय सती, संयोजक रणवीर सिंह रावत ,भावान सिंह राणा ग्राम प्रधान डडोली तल्ली, मानसिह बिष्ट एस एम सी  अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह रावत अधयापक,सुनील राम,तुलसी काला, गीता राणा सहित कई अभिभावक थे।

Leave a Reply