उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालयों के 27 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
कुल परियोजनाओं की लागत 150 करोड़ से ज्यादा
देहरादून। राज्य में उच्च शिक्षा में आधारभूत संरचनाओं के विकास की दिशा में सतत प्रयत्नशील मा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा रूसा फेज 1 की सात परियोजनाओं , रूसा फेज 2 की सात परियोजनाओं तथा राज्य सेक्टर अनतर्गत निर्मित तीन भवनों के लोकार्पण सहित राज्य के विभिन्न दस महाविद्यालयों में महिला छात्रावास एवं चन्द्रबदनी नैखरी के विज्ञान भवन का सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, विधायक काशीपुर हरभजन सिंह चीमा , विधायक लोहाघाट पूरण सिंह फर्त्याल एवं मा. विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत सहित संबंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में लोकार्पण और शिलान्यास किया गया ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सतपाल महाराज ने कहा कि मंत्री उच्च शिक्षा के रूप में डॉ. धन सिंह रावत द्वारा अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य किये गए हैं जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि डॉ. रावत ने अपने प्रयासों से उच्च शिक्षा का कायाकल्प कर दिया है और विगत 05 वर्षों में उनके द्वारा लगभग 600 करोड़ की लागत से अधिक के किये गये कार्य इसके प्रमाण हैं ।
बंशीधर भगत ने भी मा उच्च शिक्षा मंत्री के प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा निरन्तर उच्च शिक्षा के उन्नयन की दिशा में किया गया कार्य अत्यंत उल्लेखनीय हैं जो क्षेत्र सहित राज्य की उच्च शिक्षा के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
इस अवसर पर विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूरण सिंह फर्त्याल एवं केदार सिंह रावत भी अपने क्षेत्र के महाविद्यालयों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ते हुए , मंत्री उच्च शिक्षा का उनके सार्थक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया ।
मंत्री उच्च शिक्षा डॉ. रावत पौड़ी के NIC सेंटर से इस लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए रूसा फेज 1 के तहत राजकीय महाविद्यालय मानिला (अल्मोड़ा), मुनस्यारी (पिथौरागढ़), बाजपुर (ऊधमसिंह नगर), कोटाबाग (नैनीताल), रिखनीखाल (पौड़ी गढ़वाल), पुरोला (उत्तरकाशी) तथा नैनबाग (टिहरी गढ़वाल), रूसा फेज 2 के तहत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी (चमोली), जयहरि खाल (पौड़ी गढ़वाल), महिला महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल), एम. बी. हल्द्वानी (नैनीताल), रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), लोहाघाट (चम्पावत) तथा डाकपत्थर(देहरादून) के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया ।
इसके साथ ही राज्य सेक्टर अंतर्गत एम. बी. हल्द्वानी (नैनीताल) के लाल बहादुर शास्त्री भवन , राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल (पौड़ी गढ़वाल) के संपर्क मार्ग तथा राजकीय महाविद्यालय चकराता (देहरादून) के विज्ञान भवन का लोकार्पण एवं राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण (पौड़ी गढ़वाल), उफरैखाल (पौड़ी गढ़वाल), पाबौ (पौड़ी गढ़वाल), वेदीखाल (पौड़ी गढ़वाल), चन्द्रबदनी (टिहरी गढ़वाल), बलुआकोट (पिथौरागढ़), नारायणबगड़ (चमोली), गुप्तकाशी (रुद्रप्रयाग), बड़कोट (उत्तरकाशी) तथा चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) के महिला छात्रावास के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
मंत्री उच्च शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि, इतने विकट मौसम और दुर्गम स्थिति में विविध महाविद्यालयों में उपस्थित मा. मंत्री गण, विधायक गण, अभिभावक गण, प्राचार्य गण, शिक्षक, सहयोगी कर्मी एवं विद्यार्थी साधुवाद और बधाई के पात्र हैं ।
उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा में सभी की अपनी भूमिका है और सबके सम्मिलित प्रयासों से ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान और आयाम स्थापित किये गए हैं । मंत्री उच्च शिक्षा ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को देश में मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु सरकार ने ठोस और गंभीर प्रयास किये हैं।
विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में इतनी बड़ी संख्या में भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास इस बात का प्रतीक और प्रमाण है कि, सरकार उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण विकास हेतु आधारभूत सरंचनाओं के विकास और उनको दूरस्थ क्षेत्र तक सुलभ कराने हेतु कितनी सजग गंभीर और संकल्पबद्ध है ।
महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं प्राचार्यों की शत प्रतिशत नियुक्ति, निशुल्क 4 G इन्टरनेट, वाई फाई, निशुल्क पुस्तक, ई ग्रंथालय, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, निशुल्क टेबलेट आदि के माध्यम से सरकार ने दूरस्थ क्षेत्र में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने का कार्य किया है विशेष रूप से कोविड महामारी के दौर में ।
उन्होंने इन प्रयासों में निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए मंत्री शिक्षा , भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान तथा देश के प्रधानमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि, मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज नए भारत के निर्माण का कार्य हो रहा है ।
मंत्री ने कोविड और ओमिक्रोन के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण हेतु आग्रह किया । कार्यक्रम के अंत में निदेशक उच्च शिक्षा ने मंत्री उच्च शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत सहित सतपाल महाराज जी एवं बंशीधर भगत तथा उपस्थित अन्य विधायकों का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि मा. मंत्री उच्च शिक्षा के निर्देशन में उच्च शिक्षा के आधारभूत संरचनात्मक विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किये गए हैं जिसके लिए वो साधुवाद के पात्र हैं ।
कार्यक्रम का संचालन राज्य रूसा नोडल अधिकारी प्रो. ए. एस. उनियाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा से उप निदेशक डॉ. ममता ड्यूडी नैथानी, सहायक निदेशक डॉ. रचना नौटियाल, डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य गण उपस्थ्गित रहे ।