उत्तराखंड : दो चोर को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड के काठगोदाम में पुलिस ने अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के एटीएम में चोरी करते हुए दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) भूपेन्द्र सिंह धौनी ने बताया कि काठगोदाम थाना की पुलिस गश्त पर थी। गश्ती टीम जब नैनीताल रोड पर अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पास पहुंची तो दो लोग बैंक का एटीएम तोड़ते हुए नजर आये।

सिपाही वीरेन्द्र नाथ और देवेन्द्र सिंह ने तत्काल रात्रि प्रभारी जगदीश चन्याल को सूचना दी और मौके पर बुलाया।

इतने में पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी फरार होने लगे तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों अनिल कुमार आगरी पुत्र रमेश चंद्र आर्य और धीरज आर्य पुत्र ओमप्रकाश आर्य निवासी बैड़ीखत्ता, दमुवाढूंगा को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से नट बोल्ट खोलने के उपकरण पाना, चाबी, आरी-छीनी एवं अन्य उपकरण बरामद हुए।

पुलिस की ओर से बैंक के प्रबंधक उमेश चंद्र जोशी को तत्काल मौके पर बुलाया गया और लिखित शिकायत मिलने के बाद दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से अनिल आगरी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। 

1 Comment
  1. Kriti says

    Good

Leave a Reply