वैष्णोदेवी मंदिर भगदड़ में मारे गये लोगों में कानपुर के दो युवक भी

कानपुर। वैष्णोदेवी मंदिर में शनिवार को सुबह भगदड़ में मारे गये दर्जन भर लोगों में कानपुर के भी दो युवक शामिल हैं। वैष्णोदेवी स्थित कटरा प्रशासन ने कानपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना देते हुये बताया है कि भगदड़ की चपेट में आये मृतकों में दो युवकों की पहचान कानपुर निवासी के रूप में हुयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साले बताये गये हैं। उल्लेखनीय है कि वैष्णोदेवी में हुयी भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल होने की जानकारी मिली है।

कानपुर में बिधनू निवासी महेंन्द्र गौड़ और पनकी के निवासी नरेंद्र कश्यप गत 29 दिसंबर को वैष्णोदेवी दर्शन के लिए कानपुर से रवाना हुए थे। इनके परिजनों ने बताया कि एक जनवरी को सुबह ये दोनों दर्शनार्थियों की कतार में लगे थे।

बताया गया कि दोनों भगदड़ होने से पहले मंदिर परिसर तक पहुंच भी गये, तभी अचानक भगदड़ शुरु हो गयी। इसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने इनके पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्त कर कानपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।

इसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के जरिए मृतकों के परिजनों को इस दुखद समाचार से अवगत कराया।

1 Comment
  1. Kriti says

    Dukhad news 😭😭

Leave a Reply