निशंक से मिले चुनाव प्रभारी और सीएम, मेनिफेस्टो को लेकर हुई चर्चा

देहरादून। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट कर चुनाव से सम्बंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान जिलों में घोषणा पत्र को लेकर लिए जा रहे सुझावों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि जिलों से घोषणा पत्र में सुझाव 9 जनवरी तक लिए जाए और फिर उनकी समीक्षा की जाएगी।

बूथ की मजबूती और मंडल से लेकर जिलों तक समन्वय स्थापित कर चुनाव की राणनीति को लेकर लम्बी चर्चा की गई।ज्ञात हो कि हाल ही में कोविड से उबरे डॉ निशंक भाजपा के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल हैं और केंद्रीय नेतृव उनके अनुभवों का हर हाल में लाभ लेना चाहता है।

इसी लिहाज से केंद्रीय नेता उनसे हरसम्भव सलाह मशविरा लेते रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,महामंत्री संगठन अजय कुमार ,विजय संकल्प यात्रा के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला भी मौजूद रहे।

Leave a Reply